गायत्री परिवार की विचार गोष्ठी भीमपुर में सम्पन्न
गायत्री परिवार की विचार गोष्ठी भीमपुर में सम्पन्न
भीमपुर- हमारे माध्यम से परम् पूज्य गुरुदेव कार्य कर रहे है। हम लोग सक्षम नही है लेकिन गुरुदेव की कृपा से बड़े बड़े कार्य कर लेते है। गुरु पर विश्वास, आस्था हो तो क्या नही किया जा सकता। ये विचार गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने व्यक्त किये। अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला स्तरीय द्वेमासिक गोष्ठी भीमपुर के निर्माणाधीन प्रज्ञा संस्थान में आयोजित की गई। अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन के पश्चात उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय जी ने अपने उद्बोधन में आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला, नारी जागरण प्रशिक्षण शिविर, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, 24 कुंडीय यज्ञ, बाल संस्कार शाला, पर्यावरण आदि पर मार्गदर्शन दिया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि आशीष पवार ने क्षेत्र से अधिक बच्चो को प्रवेश देने का आह्वान किया। टी के चौधरी ने शक्तिपीठो की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की बात कही।
सभी विकासखंडों से पधारे समन्वयकों ने अपने अपने विकाशखण्ड की दो माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर भीमपुर विकाशखण्ड की समन्वय समिति का गठन किया गया।
घर घर तिरंगा अभियान को जिले के सभी विकासखंडों मे सघन रूप से चलाने की घोषणा की गई। गोष्ठी में उपजोंन प्रभारी दीपक मालवीय,जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष पवार , जिला शक्तिपीठ समन्वयक टी के चौधरी,जिला सचिव रविशंकर पारखे, भीमपुर संस्थान संरक्षक राजकुमार रायपुरे, अजित रायपुरे, डॉ लक्ष्मीनारायण मालवीय रानीपुर, श्याम सोनी भीमपुर, गुलाब बिसोने , जिला सह समन्वयक संगठन अजय पवार, जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक अमोल पानकर, युवा प्रकोष्ठ सहसमन्वयक अनूप वर्मा, सुनील वर्मा, डॉ सुखदेव धोटे, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी विमला चौधरी, रजनी सोनी, विवेक सोनी चिचोली, मनीष सोनी, लखन सूरे आठनेर, सुभाष महस्की पट्टन, गणपति गायकवाड़ आदि उपस्थित हुए।