अंधे कत्ल का आरोपी गिरफ्तार, गंज पुलिस ने किया खुलासा

अंधे कत्ल का गंज पुलिस ने किया खुलासा
बैतूल मप्र l गंज थाना क्षेत्र में 17 जनवरी को हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है l पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया है l इस पूरे मामले में एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की मृतक अनिल पिता चिंधु छेरकी उम्र 45 वर्ष का शव 17 जनवरी की सुबह हाथी नाला के पास ढीमर मोहल्ले में मिला था l जिसके बाद से ही पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही थी l पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी गंज टी आई की टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी l
मृतक अनिल छेरिकी की हत्या सिर पर रॉड से हमला कर की गई थी l
गंज थाना में अपराध कं 30/24 धारा 302,201 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी कि तलाश कि गई जो मृतक अनिल छेरकी कि हत्या के संदेही राज उर्फ दगडु मर्सकोले के द्वारा करने के साक्ष्य प्राप्त मिले थे जिसके बाद से संन्देही राजु उर्फ दगडु कि तलाश करने पर संदेही शहर से फरार पाया गया ।
एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने बताया की आरोपी राजू उर्फ डगडू को मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन बैतूल से गिरफ्तार की गया था और उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया की मेरी पत्नी से मृतक अनिल छेरकी ने अश्लील टीका टिप्पणी की थी जिसकी वजह से उसने अनिल छैरकी के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी थी l
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में निरी. देवकरन डाहेरिया, उनि रवि शाक्य, उन्नीतोन उइके, सउनि किशोरीलाल सल्लम, प्रआर हितुलाल, प्रआर मृदु, प्रआर अतुल, मप्र भारती, आर अनिरुद्ध, आर दुर्गेश चौरे, आर मंतराम, आर नवीन, आर कमलेश, आर नरेंद्र, की विशेष भूमिका रही है.