*एफएसटी टीम ने जब्त किये 12.30 लाख के आभूषण* 

भैंसदेही एफएसटी टीम गुदगांव एवं भैसदेही पुलिस ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए सोना एवं चांदी के आभूषण जब्त किये है। जिसकी कीमत करीब 12,30,000 रूपये बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया एवं तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम सांवलमेढा के पास जडवाली ढावा के सामने मंगलवार शाम को ग्राम सांवलमेढा की ओर से परतवाडा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोककर चैकिंग की। कार के पीछे डिग्गी में रखे बैग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार एवं 13,949 ग्राम चांदी कीमत 11 लाख कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रूपये मिले। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, एफएसटी प्रभारी शैलेन्द्र घोगरकर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), उनि फतेबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक मुन्नालाल वर्डे, पंजाबरावप परते, आरक्षक नारायण जाट, नरेन्द्र ढोके, आरक्षक मनोज इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस संबंध में भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि चेकिंग के दौरान दिलीप पिता केशोराव घानेकर की कार को चेक किया। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। इन आभूषणों का बिल मांगा गया, लेकिन वह बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। फिलहाल आभूषणों को जब्त किया है।