शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी में निःशुल्क प्रशिक्षण
बैतूल l शौर्य स्पोर्ट्स नर्सरी में निशुल्क प्रशिक्षण तेज गति से शुरु हो चुका है। यहां पर ग्वालियर से आए हुए कोच नीरज कुमार सुबह शाम छात्राओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज डायरेक्टर नीता वाराठे ने छात्राओं को कलेक्टर से मुलाकात की कलेक्टर साहब ने छात्रों से पूछा कि आपको यहां पर किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है आप किस क्षेत्र से आते हैं और क्या आपको नहीं लगता कि बैतूल में एक कन्या छात्रावास होना चाहिए उन्होंने छात्रों से ट्रेनिंग की बारीकियों के बारे में बात की । और भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उन्हें कांटेक्ट करने के लिए कहा। साथ ही कलेक्टर साहब ने यह भी कहा कि जब भी उन्हें समय मिलेगा जरूर करेंगे। ज्ञातव्य है कि यहां पर 23 तारीख से निशुल्क प्रशिक्षण का उद्घाटन पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल जी के द्वारा किया था ।उन्हीं के मार्गदर्शन में योगदान के द्वारा यहां पर चलाया जा रहा है ।सुबह 5:00 बजे से स्टार्ट हो जाता है छात्रों का कहना है कि ग्वालियर से आए हैं जो हमने जिंदगी में कभी ना देखी है ।रिटर्न टेस्ट की भी यही तैयारी चल रही है ।आर्मी ,पुलिस के फॉर्म भरे हैं और उसी की तैयारी के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।
पिछले दिनों जनजाति विभाग से 80 छात्रों की ट्रेनिंग ए सी शिल्पा जैन के नेतृत्व में दी जा रही थी उन्हीं में से 30 बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें acedamy मेंमें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है इसमें सहयोग प्रदान कर रहे हैं जगदीश पाल राहुल वडकुले प्रतिक्षा मालवीय ने प्रशिक्षण का आयोजन किया है