*निशुल्क नेत्र शिविर आज*

भैंसदेही म. प्र. जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, नवांकुर संस्था, सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
का आयोजन आज 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को समय सुबह 10.00 बजे से दोप. 3.00 बजे तक स्थान  सरस्वती शिशु मंदीर भैसदेही में रखा गया है।
जिसमें सहयोगी के रूप में सरस्वती शिशु मंदीर, पुर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भैसदेही, भारतीय किसान संघ भैसदेही, पुर्णा उद्गम स्थल काशीतालाब भैसदेही, श्री साई संस्थान भैसदेही, श्री गजानन मंदीर समिति कौड़ीढाना हैं।
सजग लोक कल्याण समिति के गुलाबराव सेलकरी ने बताया कि मोतीयाबिंद वाले रोगियों को काला चश्मा, भोजन एवं रहने की निःशुल्क व्यवस्था।अपने साथ एक जोड़ी कपड़े लावे, सिर धोकर, दाड़ी बनाकर नहाकर आयें। जो लोग हृदय रोग से, अस्थमा से, बी. पी., मधुमेह जैसी बिमारीयों से ग्रसित है वे रोगी अपने द्वारा ली जाने वाली दवाईयां डाक्टर के ईलाज कि पर्ची साथ अवश्य लावें ।
 सभी मरीजो को अपना वोटर कार्ड (परिचय पत्र), आधार कार्ड, गरीबी रेखा कार्ड, आयुष्मान कार्ड की फोटो कॉपी साथ
मे लाना अनिवार्य है।