*निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न,,,, 109 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन, कुल 385 लोगों का हुआ था पंजीयन*

भैंसदेही म. प्र. जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, नवांकुर संस्था, सजग लोक कल्याण समिति सांडिया के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
का आयोजन 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को समय सुबह 10.00 बजे से दोप. 3.00 बजे तक  सरस्वती शिशु मंदीर भैसदेही में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रुप से नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदा पुरम संभाग के समन्वयक कौशलेश तिवारी, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, पार्षद ब्रह्मदेव (पटेल) कुबड़े, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश सोनारे, जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, डॉक्टर दिनेश दवंडे, समाजसेवी नत्थू चड़ोकार, रामा पारीसे, डॉ यादव, नाथूराम पवार, कुनबी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे, लोक कल्याण समिति अध्यक्ष गुलाबराव सेलकरी, अधिवक्ता मारुति बारस्कर, पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर, निलेश सिंह ठाकुर अंकित राठौर राहुल चड़ोकर, ताप्ती प्रसाद चंदेल, संयोजक डॉ कुंडलिक कालेलकर,दिलीप महाले कुनबी समाज महिला संगठन पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*निशुल्क नेत्र शिविर का रिबन काटकर किया शुभारंभ*
निशुल्क नेत्र शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रथम नागरिक मनीष सोलंकी, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, जनपद पंचायत भैंसदेही सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा रिबन काटकर नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया। संयोजक डॉ कुंडलीकराव कालेलकर ने बताया कि शिविर में कुल 385 लोगों का पंजीयन किया गया। जिसमें 109 लोगों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर समापन पश्चात 109 लोगों को ऑपरेशन स्थल विश्व प्रसिद्ध हाईटेक मशीनों से सुसज्जित लायंस आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया के लिए लेकर के गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने नेत्र शिविर को लेकर समिति की प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोगी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसदेही पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ भारतीय किसान संघ पूर्णा उद्गम स्थल समिति श्री साईं संस्थान श्री गजानन मंदिर संस्थान सभी लोगों का विशेष सहयोग रहा। शिविर में उपस्थित समस्त आए हुए नागरिक जनों के लिए पेयजल की निशुल्क व्यवस्था साईं एक्वा भैंसदेही द्वारा की गई। सजग लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष ने आए हुए समस्त अतिथियों तथा डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया है।