बैतूल में पुरानी कार बेचने वाला जालसाज गिरोह सक्रिय 

 

एसपी के पास पहुंचा मामला, फर्जी तरीके से कार बेचने का आरोप

 

 

 

बैतूल। जिले में पुरानी कार बेचने वाला गिरोह सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पुरानी कार सस्ते दाम में दिलाने के सब्जबाग दिखाकर ठगी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया है। ठगी के शिकार पीड़ित युवक जितेंद्र सिंह ने इस मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्यवाही करने का आग्रह किया है। शिकायतकर्ता ने इस ठगी के मामले में निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सहित अन्य 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

 

पुलिस अधीक्षक एवं थाना कोतवाली में सौंपे शिकायत आवेदन में शिकायतकर्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह सदस्य बिट्टू कहार पाढर, रामकेश पिता लखन यादव निवासी आमला, प्रदीप यादव, रामकेश यादव बैतूल, अंकित राठौर निवासी पाढर, मुकेश पवार द्वारा स्विफ्ट कार का बेचने का प्रलोभन दिया गया। वाहन खरीदने की बात बिट्टू कहार और अंकित राठौर से हुई थी। शुरुवाती लेनदेन 32 हजार इन्हीं के साथ हुआ। 7 अक्टूबर 2022 को बयाना चिट्ठी बनाई गई, साथ ही दो किस्त में 32 हजार का पेमेंट दिया गया। एक महीना मेरे पास कार रहने के साथ -साथ मेरे द्वारा कार की किस्त दो बार 6900 प्रति माह रुपए कुल 13 हजार 800 रुपए दिए गए, कार की डेंटिंग पेंटिंग, कार की सर्विसिंग, वायरिंग सभी कराई गई जिसमे लगभग 40 से 45 हजार रुपए लगाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने कार के ओरिजिनल दस्तावेज बनाने के लिए पार्टी से बात की लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी सही तरीके से नहीं दी। कुछ दिनों बाद कार को आरटीओ ऑफिस द्वारा वेरिफिकेशन का बोलकर कार यार्ड में खड़ा कर लिया गया। अन्दर की प्रोसेस से उन्हें पूरी तरह से अनभिज्ञ रखा गया। अनावेदक रजिस्ट्रेशन के नाम पर कार लेकर चले गए। गिरोह के सदस्यों से बात करने पर यह जानकारी सामने आई कि कार की नीलामी करने के लिए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाकर कार निकाल कर ले जाई गई। इसमें फाइनेंस कंपनी से लेकर कार मालिक और भी बहुत से लोग शामिल है। गिरोह द्वार मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि जालसाज गिरोह पर आवश्यक कार्यवाही कर लगभग 90 हजार की राशि उन्हे वापस दिलाई जाए।