उज्जैन | सेवानिवृत्त दिव्यांग वृद्ध के साथ शातिर बदमाश ने मदद का झांसा देकर एक लाख से अधिक की धोखाधड़ी कर ली। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले शंकर पिता रघुनाथ सिंह (67) जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त है। वृद्धावस्था के चलते वह बोल नहीं पाते हैं। उन्होंने नीलगंगा थाना पुलिस को शिकायती आवेदन देकर बताया कि 10 जून को सांवेर रोड निजी अस्पताल के पास एटीएम पर गये थे। जहां रुपये निकालते वक्त एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था।

उसी दौरान एक युवक आया और उसने मदद का झांसा देकर एटीएम निकालने की बात कहीं। उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। उसने एटीएम निकाला लेकिन दूसरा दे दिया। पैसे नहीं निकलने पर वह घर चले गये। उसके बाद खाते से तीन बार में एक लाख 12 हजार रुपये निकाल लिए। टीआई तरूण कुरील ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। एटीएम और आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। जल्द बदमाश का पता लगा लिया जाएगा।