*सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी देने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने  विधायक  चंद्रशेखर देशमुख को सौपा ज्ञापन*

मुलताई ✍️ विजय खन्ना 

सभी  फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की गारंटी की देने की मांग सहित किसानो की अन्य मांगो से उल्लेखित  प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख को सौपकर संयुक्त किसान मोर्चा की मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया। शनिवार को पूर्व विधायक डॉ सुनीलम के नेतृत्व में किसान संघर्ष समिति के जगदीश दोड़के, लक्ष्मण परिहार, अधिवक्ता आराधना भार्गव, भागवत परिहार, कृष्णा ठाकरे, ओमकार सिंह, डखरू खवसे, सहित अन्य सदस्यों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर विधायक श्री देशमुख को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उत्पादों की खरीदी की कानूनी गारंटी और संपूर्ण कर्जा मुक्ति को लेकर 380 दिन आंदोलन चलाया। 9 दिसंबर 2021 को सरकार ने किसानों की मांग पूर्ण करने का लिखित आश्वासन भी दिया था ।लेकिन यह आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ है। इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा  आंदोलन सतत तौर पर जारी है। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में किसानो और खेती मजदूरों की ऋणग्रस्तता, किसान आत्महत्या और संकटपूर्ण पलायन से मुक्ति दिलाने के लिए सर्व समावेशी ऋण माफी योजना बनाने, बिजली क्षेत्र का निजीकरण नहीं करने, बीज कीटनाशक सहित कृषि से संबंधित उपकरण पर जीएसटी नहीं लगाने, सभी फसलों और पशुपालन के लिए सर्व समावेशी बीमा योजना बनाकर कॉर्पोरेट समर्थक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बंद करने,किसानो और खेत मजदूर को प्रतिमाह 10 हजार रूपए पेंशन देने, कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने, वन अधिकार नियम और पेसा कानून सख्ती से लागू करने, तीन आपराधिक कानूनो को निरस्त करने, कृषि का कॉरपोरेटिकरण  बंद करने, कृषि के लिए पृथक से केंद्रीय बजट पारित करने, बड़े पूंजीपतियों पर कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाने, किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने सहित अन्य मांगों का उल्लेख  किया गया है ।ज्ञापन में प्रधानमंत्री से किसानो की मांगों पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है।