*पूर्व जीएसटी अधिकारी ने जमा किया नाम निर्देशन फार्म* 

भैंसदेही  पूर्व जीएसटी अधिकारी हेमराज बारस्कर ने गुरूवार को नाम निर्देशन फार्म जमा कर चुनावी विगुल फूंक दिया है। श्री बारस्कर अपनी पत्नि समेत समर्थको के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नाम निर्देशन फार्म जमा किया। जनचर्चाएं थी कि संघ पृष्ठभूमि से जुड़े श्री बारस्कर की विधानसभा चुनाव 2023 में भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से उनकी उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा संगठन ने पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान पर विश्वास जताकर उन्हें चुनावी समर में उतारा है। पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान को भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाने के बाद पूर्व जीएसटी अफसर श्री बारस्कर ने गुरूवार नाम निर्देशन फार्म लिया। श्री बारस्कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भैंसदेही विस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना राजनैतिक विश्लेषकों द्वारा जताई जा रही है। भैंसदेही विधानसभा से भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए ताल ठोंक रहे पूर्व जीएसटी अफसर हेमराज बारस्कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पारिवारिक पृष्ठभूमि के है। उनके पिता स्व. जीआर बारस्कर ने 2017 में बैतूल में आयोजित हिन्दू सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत शामिल हुए थे। श्री बारस्कर के बड़े भाई मनीष बारस्कर बीते 32 वर्षों से संघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वे संघ के प्रकल्प ग्राम विकास के जिला संयोजक है। उल्लेखनीय है कि हेमराज बारस्कर भी संघ के साथ ही एवीबीपी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। संघ पृष्ठभूमि के साथ ही भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक उत्थान, क्षेत्र का विकास, आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार सक्रियता के चलते बीते दो विधानसभा चुनावों के साथ ही विस चुनाव 2023 के लिए श्री बारस्कर भाजपा से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। भाजपा ने तीन चुनाव के दौरान भले ही उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया बावजूद इसके श्री बारस्कर का समूचे भैसदेही क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी रहा।