*सूदखोर राजेश के खिलाफ पूर्व पार्षद अजय कौशिक ने खोला मोर्चा*

*(थाना प्रभारी भैंसदेही को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की कि मांग)*

भैंसदेही:-पूर्णा नगरी भैंसदेही में लंबे समय से सूदखोरों द्वारा गरीब तबके के लोगो को बेहिसाब ब्याज लगाकर उनके कीमती सामानों को गिरवी रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है,इस सम्बंध में अब समूचे क्षेत्र में सूदखोरों के खिलाफ धीरे धीरे बन्द जुबान बुलन्द आवाज बनकर इनके खिलाफ कार्यवाही की राह ताक रही है उसी सम्बन्ध में वार्ड नं पांच के पूर्व पार्षद भाजपा नेता अजय कौशिक ने सुदखोरो के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए इन पर कठोर कार्यवाही की मांग थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवान से की है।कौशिक द्वारा दिये गए आवेदन में बताया कि वार्ड नं पांच निवासी राजेश पिता प्रह्लाद विजयकर नगर एव क्षेत्र के सूदखोरी का काम धड़ल्ले से कर रहा है जिसने अपने अवैध व्यवसाय से पचास लाख के चार मकान और पचास लाख की लागत का खेत भी खरीद रखा है इसके साथ साथ अनेको सामान जैसे ट्रेक्टर,थ्रेसर,कल्टीवेटर,प्लाऊ, सिडरिल, मोटर साईकिल सहित गरीब आदिवासियों की जमीन भी गिरवी रख ली है ।राजेश लोगो को मामूली सी रकम देकर उनके कीमती सामान गिरवी रख लेता है और समय सीमा में बड़े ब्याज पर राशि नही लौटाने पर उनके सामान व जमीन पर अपना आधिपत्य कर लेता है।श्री कौशिक ने बताया कि वार्ड नं चार निवासी पतिराम पिता पंचम जाति कोरकू की जनवरी 2022 में नब्बे हजार रुपये में खरीदी गई मोटरसाइकिल मात्र पंद्रह हजार रुपये में दस प्रतिशत प्रतिमाह की दर पर दो माह की समय सीमा में राजेश विजयकर द्वारा गिरवी रख ली गई दो माह बाद पैसे की व्यवस्था न होने पर पतिराम ने राजेश से दो माह का और समय मांगा जिसमे राजेश द्वारा सहमति दी गई जब पतिराम ने राजेश के साथ हिसाब किया तो वह सत्तर हजार रुपये मांगने लगा और कहने लगा कि तुम पर पांच सौ रुपये प्रतिदिन की पेनाल्टी लग रही है और मोटरसाइकिल देने से इंकार कर दिया गया।इसी तरह वार्ड नं चार निवासी फूलचन्द लोहार को राजेश ने सन 2021 में तीस हजार रुपये ब्याज पर उधार दिए कोरोना के कारण फूलचन्द ब्याज नही दे पाया एक वर्ष बाद राजेश  फूलचन्द से उसके प्रधानमंत्री आवास जिसकी प्रथम किश्त एक लाख रुपये डली थी जमीन ओर मकान हड़प लिया गया।पूर्व पार्षद कौशिक ने बताया कि राजेश विजयकर द्वारा पूरे भैंसदेही क्षेत्र में भोले भाले गरीब आदिवासियों को कुछ रकम देकर उनकी चल एवं अचल संपत्ति पर अधिकार किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के ब्याज से पीड़ित लोग भूखे मरने को मजबूर है श्री कौशिक ने थाना प्रभारी सतीश अंधवान को लिखित आवेदन देकर इसकी प्रतिलिपि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व बैतूल पुलिस अधीक्षक को भेजकर राजेश विजयकर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।