वन विभाग ने पकड़ी अवैध सागौन, एक गिरफ्तार
*वन विभाग ने पकड़ी अवैध सागौन, एक गिरफ्तार*
भैंसदेही वन विभाग ने रात्रि गश्ती के दौरान अवैध सागौन की चरपटे बरामद की है। वन विभाग ने यह कार्रवाही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के सावलमेंढा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयानन्तम टी. आर. ( भा.व.से.) एवं उपवनमंडलाधिकारी, भैसदेही (सा.) देवानन्द पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंग परते के निर्देशन में की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आडाउम्बर के समीप बैलाकांडी के पास कच्चे रास्ते से सिंगल हेड लाईट की रोशनी लिये एक वाहन आता दिखाई दिया। गश्ती दल द्वारा वाहन को रोकने का प्रयास किया गया एवं रोकने के लिये आवाज लगाई गई, वाहन चालक द्वारा रास्ते मे ही गाडी रोक दी गई, वाहन तलाशी करने पर अवैध सागौन चरपट पाई गई। वाहन क्र महिन्द्रा बोलेरो पिकअप एमएच 27, बीएक्स 7069 रंग (बाडी का रंग सफेद ) एवं संदिग्ध मोटर साईकल सूपर स्प्लेडर क्रमांक एमपी 48, एमएच -8267 (रंग जामुनी) को जप्त कर वाहन को चरपट सहित वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (केम्पस) में लाया गया और जप्त वनोपज का माप किया गया, जिसमे सागौन चरपट नग 23 = 1.639 घ.मी. जिसका अनुमानित मूल्य 91838 है । जिसका विधिवत वन अपराध प्रकरण क्र. 499/ 32 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी कमल वल्द नेमीचन्द उईके निवसी आडाउम्बर तह. भैसदेही के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है। कार्यवाही में देवीराम उईके व नपाल, प. स. धाबा, मेहेन्द्र पाल वनपाल प. स. कोथलकुण्ड, गौरव कुमार जैन, वनरक्षक, रामू धुर्वे वनरक्षक, अंकित नाडेकर, वनरक्षक, एवं सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा।