*खाद्य विभाग ने किया फल दुकानों का निरीक्षण, लिये सेम्पल

*खाद्य विभाग ने किया फल दुकानों का निरीक्षण, लिये सेम्पल*
भैंसदेही भैंसदेही मुख्यालय पर विक्रय फलों की जांच को लेकर गत दिवस समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशन में शहर के फल विक्रेताओं के फलों की जांच की गई। खाद्य अधिकारी मीना कुमरे ने बताया कि टीम ने प्रत्येक फल विक्रेता के यहां पहुंचकर फलों की जांच की और ग्राहकों को शुद्ध व वैध तरीके से फलों का विक्रय करने के निर्देश दिये है। खाद्य अधिकारी को फल विक्रेताओं ने बताया कि वे फलों को बैतूल या अमरावती से खरीदकर लाते है और सीधे बेचते है। यहां कच्चा माल नहीं लाया जाता है। फलों को पकाने की कोई सुविधा भी यहां नहीं है। इस दौरान खाद्य अधिकारी मीना कुमरे ने फल विक्रेताओं को सड़े-गले फल विक्रय नहीं करने एवं साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिये।