रेंगाखार कला तहसील क्षेत्र में शनिवार को तेज बारिश हुई। इसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। बाढ़ में पुलिया के बह जाने से पीएम योजना के तहत बनी रेंगाखार- बरेंडा सड़क कट गई है। वहीं रेंगाखार हाईस्कूल परिसर में जलभराव हो गया है। पखवाड़ेभर पहले ही गांव पहुंचे कैबिनेट मंत्री के शिविर में इसी जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन दिया था, लेकिन दूर नहीं की गई। वनांचल ग्राम रेंगाखार कला में एक ही परिसर में मिडिल व हाईस्कूल संचालित है। शनिवार को हुई तेज बारिश से स्कूल परिसर में जलभराव हो गया, जिससे यहां अध्ययनरत करीब 1 हजार बच्चे प्रभावित हुए। ये समस्या आज की नहीं, बल्कि पुरानी है। पखवाड़े भर पूर्व गांव में जन समस्या निवारण शिविर लगा था। शिविर में कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे थे। आवेदन दिए पर समाधान नहीं हुआ।