*ग्राम भ्रमण कर निकली ध्वज यात्रा व भूमि पूजन*
*ऐतिहासिक रहेगा कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम*


भैंसदेही छत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन भैंसदेही के ग्राम मालेगाव मैं सामूहिक विवाह 14 मई 2022 को संपन्न होने जा रहा है जिसका शुभारंभ ध्वज पूजा के साथ अक्षय तृतीया के शुभ घड़ी में श्री राम मंदिर से कलश यात्रा वह डिंडी यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। हनुमान मंदिर होते हुए ग्राम का भ्रमण करते हुए मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए विवाह स्थल पर पहुंचकर भूमि पूजन के साथ स्थापित किया गया इसके पश्चात बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सामूहिक विवाह संपन्न कराने पर सभी वक्ताओं ने अपना अपना मत रखा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता सुरेंद्र कनाठे ने कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी होगी यह विस्तार पूर्वक बताया। सामूहिक विवाह पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव कुबड़े ने उनके समय में हुए सामूहिक विवाह की कुछ झलकियां व्यक्त की, बैतूल समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष चड़ोकार ने भी अपना अभिमत रखते हुए कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। युवा रोशन मगरदे ने अपने युवाओं के साथ सहयोग देने का आश्वासन दिया। सामूहिक विवाह महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा खाड़े ने महिलाओं से सहयोग देने के लिए निवेदन किया। महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती सत्यदेवी लोखंडे ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आश्वासन दिया ।आभार प्रदर्शन कुनबी समाज ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने सब के सहयोग की अपेक्षा के साथ आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव नामदेव कोसे द्वारा किया गया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से नारायण घानेकर, दादू राव पाटनकर, गणेश खाड़े, देवीदास खाड़े, कोषाध्यक्ष केसर लोखंडे, प्रकाश घानेकर, सोनू सोनारे, ज्ञान वागद्रे, राजू देशमुख, मोतीराम लिखितकर,  हनुवंत पांसे, यशवंत देशमुख, विश्वनाथ देशमुख, मधुकर बारस्कर, प्रमोद कापसे, इंद्रदेव लिखितकर, दिनेश कोसे, घनश्याम धोटे, जगजीवन भराडे, डॉक्टर दिनेश दवंडे, वासु बारस्कर, विश्वनाथ बोडखे, कमलेश कावड़कर, गुलाबराव सेलकरी, रवि धाडसे, संजू  कावड़कर, कमलेश घोड़की, तुलसीराम ठाकरे, सुरेश महाले, अनिल घोडकी, सुनीता कुबड़े, छाया नावंगे, माध्वी देशमुख, कविता कावड़कर, उषा पांडे कुसुम खाड़े मीना धोटे नीलू दवंडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।