*धूमधाम से निकाली ध्वज यात्रा, हुआ भूमिपूजन* 
 
भैंसदेही माँ पूर्णा के तट पर प्राचीन शिव मंदिर संस्थान पर 11 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं शिव महापुराण का आयोजन होना है। जिसकी तैयारियां आयोजकों ने शुरू कर दी है। 6 दिसंबर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई। ध्वज यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली और पुन: शिव मंदिर पहुंची, जहां ध्वज यात्रा का समापन किया गया। ध्वज यात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्मा कर स्वागत किया गया। ध्वज यात्रा के समापन के पश्चात 11 कुंडीय महायज्ञ के लिए भूमिपूजन किया गया। विधिविधान से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में लोग एवं श्रद्धालु शामिल हुए।