*राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में लहराया परचम*

*सानिया शेख शिवपुरी में आयोजित शिविर में हुई शामिल*

भैसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक सानिया शेख बीए प्रथम वर्ष ने राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर  ग्राम रलायती पनवाड़ी, तहसील पचोर, जिला राजगढ़ में सहभागिता कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह शिविर 3 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित हुआ था।  महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि इस शिविर से आने के पश्चात यह स्वयंसेवक महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करेगी l इस शिविर में बैतूल जिले से 13 स्वयंसेवकों का चयन हुआ था जिसमें सानिया ने भैंसदेही महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।  सानिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस शिविर में अनुशासन, सर्वे करना जैसी कई बातें सीखने को मिली। नए लोगोंवसे मिलने का अनुभव भी यादगार था। प्राचार्य श्री दवंडे , महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी संगीता बामने, पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र बारंगे एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं स्टाफ ने  सानिया को  शुभकनाएं प्रेषित की है।