*मां ताप्ती को दिया जायेगा श्रीशिव महापुराण  कथा  का प्रथम आमंत्रण, शनिवार शाम 6.30 बजे होंगी महाआरती*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना 

जिला मुख्यालय बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से आगामी 12 दिसंबर से प्रस्तुत हो रही मां ताप्ती 
श्रीशिव पुराण कथा का सर्वप्रथम आमंत्रण पुण्यसलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती को दिया जायेगा। जिसके लिए शनिवार को समिति के सदस्य पवित्र नगरी पहुंचेंगे। सुर्यपूत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के राजेंद्र ठाकुर,सचिन विश्वकर्मा ने बताया बैतूल जिले में 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक होने जा रही मां ताप्ती  श्रीशिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा जी ( सिहोर वाले) के मुखारविंद से प्रस्तुत होंगी। श्रीशिव पुराण कथा का सर्वप्रथम आमंत्रण मां ताप्ती के चरणों में अर्पित किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को शाम 4 बजे मां ताप्ती श्रीशिव महापुराण समिति के सैकडो कार्यकर्ता बैतूल रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास एकत्रित होकर भव्य रेली के साथ मां ताप्ती मंदिर पहुचेंगे। जहा मां ताप्ती का पुजन कर उनके चरणों में निमंत्रण रखेंगे। उसके उपरांत शाम 6:30 ताप्ती तट पर समिति द्वारा मां ताप्ती की महाआरती की जायेगी। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सदस्यों ने नगर के साथ ग्रामीण अंचल के श्रद्धालुओं से रैली और महाआरती में शामिल होने की अपील की है। गौरतलब  है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से प्रस्तुत होनेवाली श्री शिव महापुराण कथा का क्षेत्र के श्रद्धालु बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। अभी तक टी वी  चैनल पर कथा का श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं में कथा पंडाल में उपस्थित होकर   कथा श्रवण करने को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है