*खेत में लगी आग, 8 एकड़ में लगी फसल सहित संतरे के 150 पेड़ जले* 

भैंसदेही एक किसान के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, वहीं संतरे के 150 से अधिक पौधे भी आग से प्रभावित हुए है। आगजनी में किसान को हजारों-लाखों रूपये के नुकसान की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि किसान आकाश सिंह परतेती पिता छगनसिंह निवासी खोमई हाल भैंसदेही ने बताया कि उनका खेत खोमई में स्थित है। जहां सोमवार दिन में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी। लेकिन दमकल वाहन मौके पर पहुंचता, उससे पहले ही 8 एकड़ में लगी गेहूं की फसल सहित संतरे के पेड जल चुके थे। किसान का आरोप है कि किसी ने द्वेषवश खेत में आग लगाई होगी। किसान ने बताया कि खेत में आग लगने की सूचना ग्राम कोटवार रमेश धुंधाड़े ने फोन पर दी कि तुम्हारे खेत में आग लग गई है। जाकर देखा तो 8 एकड़ में लगी गेहूं की कटी फसल एवं 150 संतरे के पेड़ जल गये थे। जिसमें करीब 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।