नगर परिषद की वित्तीय बजट बैठक का हुआ आयोजन

नगर परिषद की वित्तीय बजट बैठक का हुआ आयोजन
भैंसदेही - नगर परिषद भैंसदेही द्वारा सोमवार को परिषद की सामान्य बैठक के तहत वित्तीय बजट बैठक का आयोजन परिषद के सभाकक्ष में किया गया, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक का प्रारंभ हुआ, जिसमें सन 2024-25 हेतु परिषद के वित्तीय बजट पर विचार विमर्ष किया गया, अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि सन 2024-25 में परिषद द्वारा अनुमानित बजट 27 करोड 92 लाख का रखा गया है, जिसमें नगर के समस्त वार्डो में चौक चौराहो पर सौन्दर्यीकरण विभिन्न विकास कार्यो का प्रावधान रखते हुए मुलभुत आवष्यकताओं की पूर्ति हेतु भी आवष्यक विकास कार्य किये जावेगें। इस पर लगभग अनुमानित खर्च 27 करोड 77 लाख रूपयें का संभावित है, इसके साथ ही अन्य मदो में परिषद को आय भी पा्रप्त होगीं। परिषद की बैठक में पार्षद जयसिंग कापसे, कृष्णा पिपरदे, श्रीमति लीला गोलू राठौर, श्रीमति सुषमा राजकुमार प्रजापति, ब्रम्हदेव कुबडे, श्रीमति तारा मदन पाल, श्री महेष थोटेकर, श्रीमति उर्मिला संगीतराव मोहरे मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए.आर.सांवरे, स्थापना प्रभारी के.एस.उईके, लोकनिर्माण प्रभारी वामन पाटनकर उपस्थित रहें।