मंदसौर में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया के बाद हुआ अंतिम प्रकाशन
मंदसौर नगर की 61 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया नगरपालिका ने पूरी कर ली है। 30 कॉलोनियों को वैध करने का अंतिम प्रकाशन भी नगरपालिका ने कर दिया है। अब इन कॉलोनियों के नागरिकों द्वारा अपना विकास शुल्क नगरपालिका में जमाकर नामांतरण भवन निर्माण समेत अन्य अनुमतियां प्राप्त की जा सकेंगी। निम्न आय वर्ग के नागरिकों को मात्र 30 प्रतिशत विकास शुल्क ही जमा कराना पड़ेगा। शेष 70 प्रतिशत राशि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा वहन की जायेगी। वर्षों से अवैध कॉलोनीवासी विकास से वंचित थे, इसी के चलते पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन अवैध कॉलोनियों को वैध करने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हुई हालांकि मंदसौर इनमें पिछड़ा रहा लेकिन अब जाकर 61 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया को नगरपालिका ने पूरा कर दिया है।
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि मंदसौर नगर में 2016 से पूर्व अस्तित्व में आई अनाधिकृत / अवैध कॉलोनियों का चिन्हांकन कर कुल 61 कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है। जिसमें कुल 30 कॉलोनियों का अंतिम प्रकाशन मंदसौर नगरपालिका की अनुशंसा पर कलेक्टर मंदसौर के द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2023 को कर दिया गया है। विकास शुल्क भी इन कॉलोनियों के लिये निर्धारित कर दिया गया है, जिसमें 155 रुपये प्रति वर्गफीट व न्यूनतम 43 रुपये वर्गफीट तय किया गया है। जो कॉलोनियां वैध करने की श्रेणी में आई हैं, उसमें प्रत्येक कॉलोनी के लिये अलग-अलग विकास शुल्क शासन के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार तय किया गया है, जो कि आज दिनांक से मंदसौर नपा परिषद की नामांतरण शाखा में आवेदन कर जमा किया जा रहा है। कॉलोनियों में किसी भी प्रकार की नवीन रजिस्ट्री बिना नपा की एनओसी के बगैर नहीं की जा सकेगी, जो कॉलोनियां वैध की गई हैं, उसकी सूची नपा कार्यालय में उपलब्ध है।
नागरिक लगभग तीन माह की अवधि अनिवार्य रूप से अपने विकास शुल्क की राशि जमा कराकर अपने भूखण्ड को वैध कराने का लाभ ले सकता है। नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि नपा परिषद के द्वारा रोशन कॉलोनी नाहर सैयद रोड़, नेमी नगर, लक्ष्मी नगर, संजय हिल्स 1 व 2, अनुपम नगर, गुलमोहर कॉलोनी, नाहर सैयद कॉलोनी किटयानी, उदपुरा कॉलोनी, खती कॉलोनी, अरोरा कॉलोनी, महावीर नगर, कोठारी , नगर का समस्त क्षेत्र, माली कॉलोनी, नारायण नगर किटयानी, कुम्हार कॉलोनी, प्रजापत कॉलोनी, पटेल, नगर, डायमण्ड कॉलोनी राज कॉलोनी, बैरागी नगर, मीरा कॉलोनी, सत्यसाई कॉलोनी, जैन कॉलोनी, हाजी कॉलोनी, देतवार कॉलोनी, कल्पना नगर, ऋतुराज कॉलोनी, चन्द्र कॉलोनी किटयानी को वैध कर दिया गया है, जिन कॉलोनियों को वैध किया गया है, उसमें हितग्राही को नामांतरण भवन निर्माण अनुमति, नल कनेक्शन सहित शासन की सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी।