परीक्षा के दौरान प्राचार्य और ग्राम वासियो में जमकर तकरार

बैतूल l  बैतूल जिले के ग्राम मोर डोंगरी में बच्चों की परीक्षा के दौरान प्राचार्य और ग्राम वासियों के बीच जमकर तकरार होनी शुरू हो गयी। तकरार इतनी बड़ी की बच्चे भी परीक्षा देना भूल कर तमाशबीन बन गए।लगभग आधे घण्टे तक प्राचार्य और ग्रामवासियों के बीच यह ड्रामे बाजी चलती रही। जैसे तैसे मामला तो शांत हो गया पर बच्चों का समय जरूर खराब हो गया।

विओ1।। दरअसल जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूल में कक्षा 6 और 7  में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षाएं चल रही थी। इसी बीच ग्राम वासियों को यह पता चला कि दोनो कक्षाओं के बच्चों को एक ही कमरे में बैठाकर  परीक्षाएं ली जा रही हैं। वही दूसरी तरफ अन्य कक्षाएं खाली पड़ी हुई हैं और बच्चों के स्कूल बैग भी डेस्क बेंच पर रखे हुए हैं। यह देख ग्रामीण भड़क गए और प्राचार्य पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा और बच्चे मूक दर्शक बने पूरा तमाशा देखते रहे। ग्राम वासियों का यह कहना था कि बच्चों की परीक्षा पूरे गोपनीय तरीके और सुविधाओं के साथ ली जानी चाहिए थी किंतु प्राचार्य ने सभी बच्चों को बरामदे और एक कमरे में बैठा दिया कुछ बच्चे तो झुंड में बैठकर भी परीक्षा देते नजर आ रहे थे। ग्रामीणों दिलीप ओमकार का कहन है की इसका विरोध करने पर प्राचार्य द्वारा एफ आई आर कराने की धमकी दी जा रही है। जबकि प्राचार्य द्वारा खुद परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली गोपनीयता का उलंघन किया गया है। अब इसकी शिकायत वे जिला कलेक्टर से करते हुए प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।