साजिश और सड़यंत्र से डरकर हम रुकेंगे नही: निशा बांगरे

 

इन दिनों बैतूल जिले में छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने हलचल मचा दी है फिर चाहे वो राजनीतिक क्षेत्र हो या फिर प्रशासनिक गलियारा हो l जब से निशा बांगरे ने इस्तीफा दिया है तब से उनके आमला विधानसभा से चुनाव लडने की अटकलें तेज हो गई है यही वजह है की प्रशासन अब उनके पीछे पड़ गया है ऐसा निशा बांगरे का कहना है l 

 

निशा बांगरे ने आमला ब्लाक ने अपना घर बनाया है और रविवार को गृह प्रवेश के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सर्व धर्म शांति सम्मेलन का कार्यक्रम भी किया जिसमे करीब दस देशों से धर्मगुरु पधारे l इस कार्यक्रम को करने और विदेशी मेहमानों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति जिला प्रशासन ने नही दी बावजूद इसके कार्यक्रम जोर शोर से संपन्न हुआ l 

देखें वीडियो

 

 

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने मीडिया से कहा की प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं है उल्टा कार्यक्रम लाइट काट दी गई है जनरेटर लगाकर सर्वधर्म शांति का कार्यक्रम किया गया है प्रशासन कितनी भी नकारात्मक शक्ति लगा ले हम सर्व धर्म को मानने वाले लोग है शांति का संदेश देते है भाईचारा चाहते है l निशा बांगरे ने उन्हें प्रशासन जा नोटिस मिलने की बात पर कहा की साजिश और सड़यंत्र तो चलेंगे ही हम डरने वाले नही है l निशा बांगरे ने कहा की  विदेशी मेहमानों को कार्यक्रम में बुलाने की सभी प्रक्रिया पूरी की गई है, अधूरे मकान का गृह प्रवेश मामले में निशा बांगरे ने कहा की बरसात के पहले  यंहा शिक्षण कार्य शुरू करें इसलिए गृह प्रवेश किया गया है l चुनाव लडने के सवाल पर निशा बांगरे ने कोई जवाब नही दिया l