पिता पुत्र ने कीटनाशक का किया सेवन राजस्व विभाग पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
*पिता पुत्र ने कीटनाशक का किया सेवन राजस्व विभाग पर लगाया प्रताड़ना का आरोप*
*साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम धाबला की घटना*
मुलताई✍️ विजय
थाना क्षेत्र के ग्राम धाबला निवासी एक किसान और उसके पुत्र ने शनिवार दोपहर में गोभी पर छिड़काव करने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया पिता और पुत्र ने पुलिस को दिए बयान में राजस्व विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है मामला यह है कि शनिवार दोपहर में ग्राम धाबला निवासी किसान राजू पिता डोमाजी बारस्कर 47 साल और उसके पुत्र रवि 24 साल ने घर में ही गोभी की फसल पर छिड़काव करने वाले कीटनाशक पदार्थ को पी लिया उसके बाद रवि ने साईंखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर को फोन कर जहरीले पदार्थ का सेवन करने की जानकारी दी सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर तत्काल ग्राम धाबला पहुंचे और दोनों को उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया अस्पताल में दोनों का उपचार किया गया
*नोटिस देने आए तहसील के कर्मचारी के द्वारा जेल भेजने की धमकी देने के बाद पिया कीटनाशक*
कीटनाशक पीने वाले किसान के पुत्र रवि ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि ग्राम में उनका 20 साल पहले से पट्टे पर मकान बना हुआ है राजस्व विभाग पट्टे को फर्जी बताकर उन्हे पट्टे से बेदखल करना चाहता है बीते दिनों अज्ञात लोगों ने मकान में आग लगा दी थी जिसके कारण पंचर बनाने की दुकान भी जल गई थी शनिवार दोपहर में तहसील कार्यालय का कर्मचारी घर पर पहुंचा था और उसने मां उषा बाई से मेरे पिता के बारे में जानकारी पूछी थी मां उषा बाई ने पिता के खेत जाने की जानकारी दी और फोन कर पिता और मुझे घर बुलाया कर्मचारी से बात की तो वह नोटिस लेकर आया है नोटिस लेने से इनकार किया तो कर्मचारी बोला ज्यादा बहस मत करो नहीं तो जेल भिजवा देंगे इसी डर से हम दोनों ने कीटनाशक का सेवन किया है पिता-पुत्र ने पुलिस को दिए बयान में राजस्व विभाग द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है
*इनका कहना है*
पिता पुत्र के बयान लिए हैं जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
मुकेश ठाकुर
थाना प्रभारी साईंखेड़ा