महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर किसान ने दी जान

*महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर किसान ने दी जान*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलीमाल निवासी एक किसान ने अपने खेत में महुआ के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
शनिवार दोपहर में ग्राम चिखलीमाल निवासी मोहनसिंह पिता गरीबा उइके 43 साल खेत में महुआ के पेड की डाल से रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गया। घटना में मोहनसिंह की मौत हो गई। खेत में पहुंची मोहनसिंह की पत्नी पूर्णाबाई ने पति को फांसी पर लटका देखा तो डायल हंड्रेड को जानकारी दी। घटना की सूचना पर मासोद पुलिस चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक बसंत आहके पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से मोहनसिंह का शव फांसी के फंदे से उतारकर पंचनामा बनाने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। पूर्णाबाई ने पुलिस को बताया लगभग आठ माह पूर्व पति मोहनसिंह का एक्सीडेंट हुआ था। गंभीर चोट आने के चलते पीठ की नस का ऑपरेशन किया था। उसके बाद से मोहनसिंह बीमार रहता था। पूर्णाबाई ने बताया बीमारी के तनाव के चलते पति मोहनसिंह ने पहले भी दो से तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन मैंने बचा लिया था। चौकी प्रभारी श्रीअहाके बताया आठनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।