गाने पर बेकाबू हुए फैंस- "तू मान मेरी जान" पर किंग का परफॉर्मेंस....
सोमवार शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से पहले आईपीएल क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। मैच से पहले सेरेमनी में रैपर किंग ने अपने कुछ बेहतरीन हिट गानों के साथ परफॉर्म किया।
गाने पर भावुक हुए फैंस-
इस बीच एक गाने ने स्टेडियम में मौजूद फैंस को भावुक कर दिया। क्लोजिंग सेरेमनी में अर्पण कुमार चंदेल (रैपर किंग) परफॉर्म करने वाले इकलौते कलाकार थे। सोमवार को उनके एक गाने में उनका हिट नंबर 'मान मेरी जान' शामिल था।
किंग ने गाया यह गाना-
किंग जब इस गाने के बोल गा रहे थे "तू मान मेरी जान, मैं तुझे जाने न दूंगा, मैं तुझको अपनी बाहों में चुपाके रखूंगा" तो कैमरे में धोनी को बड़े फाइनल के लिए खुद को तैयार करते हुए दिखे। इस गाने पर लोगों की भीड़ अनियंत्रित हो गई।
धोनी का हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट-
फैंस के इस पल में भावुक होने के पीछे का कारण यह है कि टूर्नामेंट में आईपीएल 2023 के फाइनल को धोनी का आखिरी मैच माना जा रहा है। हालांकि धोनी और टीम के किसी अन्य सदस्य नए इस बात की पुष्टि नहीं की है। इसके चलते टीम के सदस्यों को भी उम्मीद है कि धोनी अगले साल 2024 सीजन के लिए वापसी करेंगे। धोनी ने क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का सीधा जवाब दिए बिना अनुमान लगाने के लिए छोड़ दिया है। इसके अलावा धोनी ने एक इंटरव्यू में यह जरूर कहा था कि अभी अगले सीजन में 8 से 9 महीनों का वक्त है, जिसमें वो तय करेंगे कि वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं।
2024 में खेलने की जताई चाह-
हालांकि पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार मेरे संन्यास लेने के लिए यह सबसे अच्छा वक्त है, लेकिन फैंस का प्यार देख उनके लिए यह तोहफा होगा कि मैं आईपीएल का एक और सीजन खेलूं। दर्शकों के प्यार और जज्बातों को देखते हुए मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए।