खाद की जगह राख बेची जा रही थी सारणी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 230 बोरी नकली खाद बरामद की

 

बैतूल मप्र l खाद के नाम पर पॉवर प्लांट की राख धड़ल्ले से किसानो को बेचा जा रहा है और किसानो की जमीन को बंजर बनाया जा रहा है खाद की जगह राख भरते हुए एक ट्रक को सारणी पुलिस ने जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है lघटना सारणी की है जंहा पुलिस को सूचना मिली की ओमप्रकाश सरदार अस्पताल के पास एक मकान के पास एक ट्रक में नकली खाद बनाकर ले जाया जा रहा है l तब सारणी पुलिस ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी के आदेश से एडिशनल एसपी नीरज सोनी और एस डी ओपी राकेश जैन सारणी के मार्ग दर्शन में टी आई रत्नाकर हिंगवे सहित टीम मौके पर पन्हूची और ट्रक क्रमांकMP-16-GA-1174 में जय किसान सुपर पाउडर नामक खाद की बोरिया भरते हुए तीन लडको को पकड़ा और उनसे पूछताछ की l पकड़े गए लडको ने अपना नाम ओमप्रकाश सरदार,अनिल भारद्वाज,अश्विन चिल्हा ते, बताया  और उन्होंने बताया की ट्रक में खाद भर रहे है पुलिस ने जब पावडर को चेक किया तो उसमे किसी प्रकार की कोई गंध नही थी और न ही वह पानी में घुल रही थी तब पुलिस को शक हुआ और ट्रक सहित 230 बोरी नकली खाद बरामद किया l

सारणी टी आई रत्नाकर हिंगवे ने बताया की नकली खाद बनाकर बेचने में ललित ऊर्फ सोनू जसूजा बैतूल शामिल है इसने ही इंदौर से जय किसान सुपर खाद नामक खाली बोरिया लाकर इसमें राख भरवाने और नकली खाद इंदौर भेजी जा रही थी इन्होंने दो ट्रक नकली खाद पहले भी इंदौर भेज चुके है lइस प्रकार से किसानो के साथ धोखधड़ी की जा रही है उनकी भूमी को बंजर बनाने का भी षडयंत्र किया जा रहा है सारणी पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा है और मुख्य आरोपी सोनू जसूजा को भी गिरफ्तार कर लिया है l