पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2022 से अपने फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। पीएनबी द्वारा एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, बैंक ने लेंडिंग रेट  को 8.50 से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है। संशोधित दर 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी है। बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद  लोन लेना महंगा पड़ेगा और ईएमआई बढ़ेगी। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल की एमसीएलआर 7.40 से बढ़ाकर 7.55 फीसदी कर दी गई है। एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 15 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 6.90, 6.95 और 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है। छह महीने की एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.25 फीसदी और तीन साल की एमसीएलआर को 7.85 फीसदी कर दिया गया है।