भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता विधायक होंगा -चंद्रशेखर देशमुख*

*भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता विधायक होंगा -चंद्रशेखर देशमुख*
*विजय जुलूस में जमकर महिला नेत्रियों ने किया नृत्य*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
विधानसभा चुनाव में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने जो सहयोग दिया वह अमूल्य है ।अब केवल चंद्रशेखर देशमुख नहीं बल्कि भाजपा का हर कार्यकर्ता विधायक होगा यह बात नवनिर्वाचित भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मंगलवार को विजय जुलूस के समापन पर फव्वारा चौक में आयोजित आमसभा में कहीं। श्री देशमुख ने कहा भाजपा संगठन से चलने वाली पार्टी है। चुनाव में हर कार्यकर्ता ने एकजुट होकर तन मन धन से काम किया ।जैसा रामसेतु निर्माण में गिलहरी ने अपना योगदान दिया था। मेरे चुनाव में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता ने उसी तरह योगदान दिया है। श्री देशमुख ने कहा क्षेत्र में भरपूर विकास करेंगे साथ ही प्रशासनिक फेर बदल भी किया जायेगा। ताकि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता को कोई तकलीफ ना हो। श्री देशमुख ने प्रशासन के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी यह बहुत ध्यान से सुन ले भाजपा कार्यकर्ता के किसी काम के लिए टालने की कोशिश नहीं करें। श्री देशमुख ने चुनाव में मिले सहयोग के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया। आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला ने कहा अब प्रशासकीय व्यवस्था बैलेंस से नहीं चलेंगी। उनको भी खुश कर दो और हमको भी खुश कर दो।अब हमे ही खुश करना पड़ेगा। कार्यक्रम में भाजपा नेता कमलेश सिंग, राजू अनुराग पवार , हेमंतराव देशमुख, जगदीश पवार सहित अन्य भाजपा नेताओ ने भी अपने विचार रखे। मंच संचालन भाजपा नेत्री वर्षा गढ़ेकर ने किया।
*बाजे गाजे के साथ निकाला विजय जुलूस*
विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भाजपा उम्मीदवार चंद्रशेखर देशमुख का मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में विजय जुलूस निकला ।नागपुर नाके पर स्थित बीजेपी भवन से गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस का शुभारंभ हुआ। जुलूस में खुली जीप में नवनिर्वाचित विधायक श्री देशमुख, रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत देशमुख ,व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू पवार , भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, जगदीश पी एल पवार सहित अन्य भाजपा नेता सवार थे। वही जुलूस में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेत्री वर्षा गढ़ेकर , माधुरी साबले, सहित अन्य भाजपा नेत्रिया ,भाजपा नेता विजय शुक्ला , मनीष माथनकर , गणेश साहू सहित ग्रामीण अंचल के भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। भाजपा भवन से प्रारंभ हुआ जुलूस मटन मार्केट मेघनाथ मोहल्ला बिरूल बाजार चौक बस स्टैंड होकर फव्वारा चौक पहुंचा। जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान भाजपा की महिला नेत्रियों ने नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया वही जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई ।जुलूस के फव्वारा चौक पहुंचने पर सभा का आयोजन हुआ।