कोठी बाजार क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

 

एसडीएम श्री राजीव कहार के नेतृत्व में की कार्रवाई

 

बैतूल l

       कलेक्टर  नरेन्‍द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार बुधवार को बैतूल मुख्यालय के कोठी बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह अभियान एसडीएम श्री राजीव कहार के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। अभियान के दौरान बस स्टैंड से लेकर लल्ली चौक और गणेश चौक तक के मार्ग पर चिन्हित अतिक्रमणों को हटाया गया। कार्रवाई के अंतर्गत सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से किए गए निर्माण, ठेले, दुकानें, टीन शेड और अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया, जिससे आमजन को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिली।

       एसडीएम श्री कहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका के माध्यम से नोटिस जारी कर अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए कहा गया था। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बुधवार को प्रशासन द्वारा यह सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मत्सानिया, एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते सहित नगर पालिका, राजस्व, और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।