अशोकनगर  उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा इस बार जिला स्तर पर नेहरू महाविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा। कई कंपनी रोजगार मेले में हिस्सा लेंगे जहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीयन कर सकते हैं।

नेहरू डिग्री कॉलेज अशोकनगर में 11 बजे से किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, हाथकरघा विभाग तथा बैंको द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति/वितरण पत्रों का वितरण जन प्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

यह कंपनियां लेंगी मेले में हिस्सा

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की डिक्सन टेक्नोलॉजी- नोएडा, भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड- राजस्थान, प्रतिभा सिंटेक्स-पीथमपुर धार, एल एण्ड टी कंस्ट्रशन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट-अहमदाबाद, ग्रोफास्ट आर्गनिक डायमंड प्रा0लि0-भोपाल, न्यू ऑलेनबरी वर्क-फरीदाबाद, आर.एस.डब्लू.एम. भिलवाडा, आई.एल.एण्ड एफ.एस. गेल-गुना आदि कंपनियों द्वारा भाग लिया जाएगा।