*हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की*

*महाले परिवार में धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव* 

भैंसदेही पूर्णा नगरी भैंसदेही में पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर मुसलाधार कभी रिमझिम फुहारों के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की बहार निरंतर बह रही है जिसमें कथा सत्संग एक कथा के बाद दूसरी कथा का प्रारंभ नगर में हो रहा है उसी श्रंखला में वार्ड क्रमांक 5 कौड़ीढाना के महाले परिवार में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सत्संग का आयोजन चल रहा है कथा के तृतीय दिवस भागवताचार्य सरल सहज व्यक्तित्व के धनी पंडित संतोष दुबे द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की सुंदर कथा का सजीव चित्रण किया गया है सभी ने धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव गा बजाकर नाच ,गाकर किया पंडित संतोष दुबे ने कथा के तृतीय दिवस चंद्रवंशी परशुराम सहित अन्य कथाओं का चित्रण कर पुरुषोत्तम मास में कथा श्रवण के महत्व को श्रोताओं के समक्ष रखा जैसे ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की कृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल खुशियों से झूम कर नाचने लगा इस अवसर पर महाले परिवार द्वारा सुंदर झांकी का भी चित्रण किया गया। गौरतलब हो कि कौड़ीढाना के धर्म क्षेत्र में अग्रणी गुणवंत राव (कल्लू)महाले, भगवंतराव महाले एवं समस्त महाले परिवार द्वारा 26 जुलाई से 1 अगस्त तक श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सत्संग का आयोजन बैतूल निवासी पंडित संतोष दुबे के श्री मुख से संगीत में रखा गया है जिसमें आर्गन, बैंजो एवं गायक के रूप में नागेश चौहान आठनेर, तबला रामकुमार गीद, मुकेश पुंडे गायक के रूप में संगीत में कुशल भूमिका निभा रहे हैं प्रतिदिन भागवत कथा में विधि-विधान से अनुष्ठान करने वाले पंडित निलेश पाठक बैतूल, एवं निलेश तिवारी पंडित देवी मंदिर भैंसदेही द्वारा पूजन अर्चन जज मान से करवाया जा रहा है वही बारस्कर साउंड के ध्वनि संयोजक नामदेव बारस्कर द्वारा कुशल ध्वनि संयोजन किया जा रहा है कथा श्रवण करने विशाल जनसमुदाय उपस्थित हो रहा है।