बुजुर्ग भिखारी के जलने से हुई मौत, कुत्तों ने नोचा शव पुलिस मामले की कर रही जांच

बुजुर्ग भिखारी के जलने से हुई मौत, पुलिस मामले की कर रही जांच
बैतूल मप्र l बीती रात न्यायालय परिसर के सामने एक भिखारी की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सन सनी फैल गई l बताया जा रहा है की वृद्ध भिखारी मंशाराम उम्र 60 वर्ष भीख मांग कर अपना गुजारा करता था और रोजाना न्यायालय के सामने पुराने लोक अभियोजन कार्यालय भवन के बरामदे में सोता था l मृतक के बिस्तर में रात में आग लगने की वजह से यह हादसा होना बताया जा रहा है सोमवार की सुबह मृतक राख के ढेर में दबा मिला जंहा कुत्ते मृतक के शरीर को नोच रहे थे इसी दौरान लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी l
इस पूरे मामले में कोतवाली टी आई आशीष सिंह पवार ने बताया की मृतक मंशाराम का शव सुबह संदिग्ध अवस्था में जला हुआ मिला था प्रथम दृष्टया लगता है की मृतक प्लास्टिक की बॉटल और पन्नी बिनकर अपने साथ लाता था और सोने वाली जगह पर इकट्ठा करता था रात में ठंड की वजह से उसने आग जलाई होगी या किन्ही कारण से आग लगी होगी जिससे सारा प्लास्टिक जल गया और जिसमे झुलसने से मंसारम की मौत हुई होगी l फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा l