आठ श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया
बैतूल, 
जिले की भीमपुर तहसील के ग्राम आमढाना और देसली के आठ श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया गया है। इन मजदूरों के साथ उनके तीन बच्चे भी थे। ये मजदूर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के विकासखंड भूदरगढ़ के ग्राम वेंगलूर में मजदूरी करने गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मजदूरों के परिजनों द्वारा कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस को आवेदन देकर जानकारी दी गई थी कि उक्त आठ श्रमिकों एवं उनके तीन बच्चों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बंधुआ बनाकर रखा गया है। कलेक्टर श्री बैंस ने मामले को गंभीरता से लेेते हुए श्रमिकों को छुड़ाने के लिए एक दल गठित कर कोल्हापुर भेजा। दल में पुलिस, श्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा एनजीओ जनसाहस के प्रतिनिधि शामिल थे। उक्त दल ने कोल्हापुर जिले के स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी से छुड़वाकर सकुशल बैतूल तक पहुंचाया। बैतूल पहुंचने के उपरांत उक्त श्रमिकों का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।