समस्याओ को तत्काल हल करने का प्रयास होगा न्यायाधीपति- धर्माधिकारी*
*समस्याओ को तत्काल हल करने का प्रयास होगा न्यायाधीपति- धर्माधिकारी* (अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत)भैंसदेही - भैंसदेही न्यायालय के अंतर्गत जो भी कठिनाइयां एवं समस्याये है उन्हें तत्काल हल करने का प्रयास किया जाएगा )न्यायालयीन कार्यों में किसी भी प्रकार की समस्याएं है तो उन्हें हम सभी मिलकर दूर करेंगे अपने नियमित दौरे पर भैंसदेही आये मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति श्री सुश्रुत धर्माधिकारी ने अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उक्त उद्गार व्यक्त किए दोपहर में भैंसदेही पहुंचे न्यायाधिपति श्री धर्माधिकारी का अधिवक्ता संघ की ओर से न्यायालय प्रांगण में जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र मालवीय ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर न्यायाधिपती का स्वागत किया वहीं उपाध्यक्ष हितेश मालवीय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अफसर जावेद खान का )कोषाध्यक्ष नितिन शेडे ने विशेष न्यायाधीश श्री प्रधान का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मालवीय ने कहा कि न्यायाधिपती हमारे जिले के होने के कारण हमें गर्व है और हमें समस्याओं को हल करने में कोई कठिनाई नहीं होगी वही अधिवक्ता तुलसीराम पेठे ने कहा कि हम सभी जिले वासी आज न्यायाधिपति महोदय के कारण गौरवान्वित है कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिवक्ता संजय तिवारी ने कहा कि धर्माधिकारी परिवार का न्यायदान मे अहम योगदान है तथा इस परिवार कि एक अलग पहचान है कार्यक्रम में उपस्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चितेंद्र सिंह सोलंकी) न्यायाधीश मंजूषा टेकाम न्यायाधीश विनोद अहिरवार का भी अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र मालवीय एवं सचिव दुर्गेश नखाते ने अधिवक्ता कक्ष एवं अन्य समस्याओं को लेकर न्यायाधिपति को ज्ञापन भी सौंपा इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह चौहान, पुरुषोत्तम घानेकर,विजय दंवडे, मारोती बारस्कर,केआर गज्जलवार, दीपक फोफसे ,उमेश जैन,राजेश गावडे, योगिता सोनी,देवेंद्र चंदेल, एवं अधिवक्ता संघ के सह सचिव दिवाकर पंडाग्रे सहित अन्य अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित थे