रावण कुम्भकर्ण के पुतले जला,धूमधाम से मनाया गया दशहरा
*रावण कुम्भकर्ण के पुतले जला,धूमधाम से मनाया गया दशहरा*
भैंसदेही:-पूर्णा नगरी भैंसदेही में अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल द्वारा हर साल की भांति इस बार भी दशहरे के दिन नगर में स्थित पंडित अटलबिहारी वाजपेयी स्टेडियम में रावण और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन देखने के लिए मैदान में हजाराें लोग मौजूद थे।विजयादशमी को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाई दे रहा था।सभी नगरवासियों ने सायंकालीन सत्र में लोग स्टेडियम पहुंचकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को को देखने जुट गए थे।मंच पर अतिथियों द्वारा राम लक्ष्मण बने बच्चों को तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में मंच पर भैंसदेही विधायक धरमुसिंग सिरसाम,रामलीला मंडल संरक्षक श्यामनारायण तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीपसिंह ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनय शंकर पाठक,जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,सुरेश पाल,लक्ष्मीनारायण मालवीय,धरमपालसिंह ठाकुर,पार्षद सुरजीतसिंह ठाकुर,महेश थोटेकर, आशु राठौर,ब्रह्मदेव कुबड़े,राज धाड़से,पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावडकर उपस्थित रहे।पुतलों का दहन होने से पूर्व आयोजक समिति द्वारा आकर्षक रंगबिरंगी आतिशबाजी की गई जिसका नजारा देखते ही बन रहा था और उपस्थित लोग भी जय श्रीराम के उद्घोष लगा रहे थे।स्टेडियम के सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई थी।