छत्तीसगढ़ के कई शहरों में 11 अक्तूबर के तड़के से ईडी की कार्रवाई जारी है। इसमें अफसरों के साथ ही CRPF के करीब 200 जवान शामिल हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद में भी कार्रवाई जारी है। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं। जिन जगहों पर छापा मारा गया है उनमें कोयला कारोबारी और अफसर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस छापे को डराने की कोशिश बताया। कहा था कि, यह आखिरी नहीं है। चुनाव तक ये बार-बार आएंगे।