झमाझम हुई बारिश फसलों के लिए फायदेमंद तो गन्ना किसानों के लिए बनी मुसीबत
झमाझम हुई बारिश फसलों के लिए फायदेमंद तो गन्ना किसानों के लिए बनी मुसीबत
बैतूल मप्र l बंगाल की खड़ी में उठे तूफान मैंडूस के असर की वजह से मप्र के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई थी l बैतूल जिले में भी पिछले तीन दिनों से मौसम खराब था जिसकी वजह से बैतूल बाजार और आसपास के इलाकों में सोमवार दोपहर 4 बजे से तेज बारिश हुई है l मैंडूस की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट हुई है, जबकि कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है , राजधानी भोपाल में आज सुबह से हल्की बारिश हुई,
बेतुल में सोमवार 4 बजे से अचानक हुई तेज बारिश की वजह से पानी पानी हो गया मावठा गिरने से किसानों की रबी सीजन की फसल को फायदा पंहुचा है l लेकिन गन्ना किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय किसानों के गुड घाना शुरू हो चुके है साथ ही शुगर मिल में भी चालू है किसानों का गन्ना निकलने का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन तेज बारिश की वजह से गुड बनाने का कार्य और शुगर मिल में गन्ना जाने के कार्य दो तीन दिनों के लिए रुक जाएंगे l इन दिनों गेंहू की बोनी के लिए खेतों में पलेवा करने के लिए नहर भी चालू है पलेवा करने के बाद बोनी का कार्य शुरू होगा लेकिन बारिश की वजह से इस कार्य में भी देरी होगी वन्ही जिन किसानों की बोनी हो चुकी थी उस फसल के लिए ये बारिश फायदेमंद साबित हुई है l
मौसम विभाग की माने तो 'मैंडूस' के असर के चलते कई जिलों में बारिश होगी , भोपाल, बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, रीवा, सिंगरौली, सागर, दमोह, बड़वानी, बैतूल सहित कुछ जिलों में 13 दिसंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना है । इस बारिश से किसानों के लिए फायदा हो सकता है क्योंकि मावठा फसलों के लिए अच्छा माना जाता है।