सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पश्चात हुई नाली सफाई
*सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत पश्चात हुई नाली सफाई*
भैंसदेही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 व 5 कौड़ीढाना में वार्ड वासियों द्वारा कई बार नगर परिषद कार्यालय में मौखिक रूप से नालियों की सफाई के लिए अधिकारियों , सफाई कर्मियों को कहा गया लेकिन किसी भी अधिकारी के सिर में जूं तक नहीं रेंगी । वार्डवासी गुलाबराव सेल करी ने बताया कि विगत 6 माह से मेरे द्वारा कई बार नगर परिषद भैंसदेही के सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए कहा गया था
लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था।
*सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत से हुई सफाई-* श्री सेलकरी ने बताया कि मेरे द्वारा कुछ दिन पहले सीएम हेल्पलाइन पर नाली सफाई को लेकर शिकायत की गई थी जिस पर एक्शन लेते हुए नवागत सीएमओ ए आर सांवरे द्वारा स्वयं वार्ड का निरीक्षण कर सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए नालियों की सफाई करवाई गई।
*सीएम हेल्पलाइन में भैंसदेही ने संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया*-
नगर परिषद भैंसदेही जिला बैतूल ने नगर पालिका एवम नगर परिषदों में 97.78 (A) ग्रेडिंग के साथ नर्मदापुरम संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ए आर सांवरे मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पंकज जैन उपयंत्री की सहायता से सीएम हेल्पलाइन में जनता की शिकायतों का उचित निराकरण कर जनता के सिकायतो के प्रति अपनी जागरूकता पेश की।