रैगिंग न करें न करने दें :- प्राचार्य श्री दवंडे
*रैगिंग न करें न करने दें :- प्राचार्य श्री दवंडे*
*विद्यार्थियों को रैगिंग के संबंध में किया जागरूक*
भैंसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विद्यार्थियों के लिए रैगिंग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की एंटी- रैगिंग समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणाम समझाते हुए कहा कि पहले रैगिंग सीनियर एवं जूनियर विद्यार्थियों के बीच परिचय बढ़ाने का एक माध्यम था, लेकिन जल्द ही यह जूनियर विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने का माध्यम बन गई। रैगिंग के दौरान हुई घटनाएं विद्यार्थियों पर गहरा मानसिक प्रभाव डालती है। इसीलिए ना ही रैगिंग करें, और ना ही करने दें। उन्होंने नवप्रवेशित विद्यार्थियों से कहा कि यदि कोई भी सीनियर विद्यार्थी आपको किसी भी तरह से परेशान करता है, तो आप एंटी रैगिंग समिति के पास जाकर शिकायत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में एंटी रैगिंग समिति के संयोजक डॉ उमेश कुमार चरपे ने विद्यार्थियों को रैगिंग के लिए शासन द्वारा तय किए गए दंडात्मक प्रावधानों से अवगत कराया। समिति की सदस्य श्रीमती संगीता बामने ने रैगिंग के अंतर्गत आने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया।