*मानव श्रृंखला बनाकर काषी तालाब पर किया श्रम दान*:-   
भैसदेही:- मध्यप्रदेष नगरीय प्रषासन के निर्देषानुसार नगर परिषद् भैसदेही द्वारा 5 जून से लेकर 15 जून तक नमामि गंगे अभियान कि शुरूआत प्राचीन षिवमंदिर से कि गई है। 06 जून को सुबह पूर्णा उद्गम स्थल काषी तालाब पर नगर परिषद् अध्यक्ष मनीष सोलंकी के मार्गदर्षन मे मानव श्रृंखला बनाकर तालाब का गहरीकरण कार्य जन सहयोग से किया गुरूवार को काषी तालाब के जल कुण्ड कि मिट्टी खोदकर गहरीकरण कार्य किया गया, जिसमें नगर परिषद् अध्यक्ष मनीष सोलंकी , भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष पाल , मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.आर. सांवरे , स्वच्छता नोडल अधिकारी के.एस.उइके, अभियान प्रभारी अषोक कुबड़े , सुजित इरपाचे , सोनू आर्य, किषोर धोटे मौजूद रहें। नगर परिषद् अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि नगर कि समस्त वार्डो तथा नगर से लगे हुऐ जलकुण्डो कि इस अभियान के तहत सघन साफ-सफाई तथा गहरीकरण कार्य जन सहयोग से उत्साह पूर्वक किया जा रहा है हम आषा करते है कि ऐसे सेवाभावी अभियान मे प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी जता कर नगर विकास के कार्य मे अपना अमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।