*क्षेत्रीय समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर*
भैंसदेही:- जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों की मूलभुत समस्याओं को लेकर पूर्व भाजपा राष्ट्रीय सदस्य जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार से व्यक्तिगत भेट कर शीघ्र समाधान करने की बात कही, ग्राम बालनेर के ग्रामीणों ने नामदेव जी के साथ बालनेर में जलाशय निर्माण को लेकर जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर को लिखित आवेदन देकर  मांग की थी, श्री ठाकुर ने प्रभारी मंत्री को  इस आशय की जानकारी दी थी जिसपर मंत्री महोदय ने शीघ्र आशय की पुष्टि करते हुए आराध्य पत्र शीघ्र देने की और सर्वे कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दे दिये है। बालनेर में ही बालनेर से चैगढ 5किमी सडक निर्माण हेतू लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर डेहरिया को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये गयें हैै। धामनगाव के गुलाब अमरघडे, गुलाब धोटे, साहबराव सांकरे, विनोद कनाठे, मोरेश्वर पटेल, दिनेश गोस्वामी, मोहन सहित ग्रामीणों ने गुलाब धोटे के खेत के पास जलाशय निर्माण करने जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर को ज्ञापन सौपा था, जिस पर प्रभारी मंत्री ने सिंचाई विभाग के वामनकर को आराध्य प्रमाणपत्र भेजकर सर्वे करने के निर्देश दिये हैं।