जलाशय निर्माण को लेकर मंत्री से मिले जिला पंचायत सदस्य

 

भैंसदेही- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामघाटी जलाशय निर्माण को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने भोपाल में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात की एवं जलाशय निर्माण के संबंध में चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में श्री राजा ठाकुर ने बताया कि यह योजना लंबे अरसे से लंबित पड़ी हुई है जिला पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम सिवनी पोहर,नवापुर,काटोल भैंसदेही,चिचोलीढाना चोपन सियार के कृषकों ने उन्हें इस मांग से अवगत कराया था। 5 सितंबर को श्री ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात की जिसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा सर्वे हेतु टेंडर जारी कर दिए हैं।बताया गया कि इस जलाशय से लगभग 10हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी और जल स्तर भी बढ़ेगा।निर्वाचित होने के पश्चात लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे राजा ठाकुर ने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना प्रारंभ कर दिया है।इसी कड़ी में उन्होंने तामसार पहुंचकर ग्रामीणों को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान ग्रामीणों ने तामसार बोथिया 3 किलोमीटर मार्ग निर्माण की मांग रखी जिस पर भी श्री ठाकुर द्वारा लोक निर्माण विभाग से तत्काल चर्चा कर अवगत कराया गया है। मेंढाबाँध ऊंचाई बढ़ाने को लेकर क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीणों ने ऊंचाई बढ़ाने की मांग रखी जिस पर श्री ठाकुर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन से चर्चा की है।बांध की ऊंचाई बढ़ने से लगभग 3हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होना बताया है।