*जिला पंचायत सीईओ ने मंगल भवन भैंसदेही में की समीक्षा* 

भैंसदेही जनपद पंचायत भैंसदेही के मंगल भवन में 50 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और जीआरएस, उपयंत्री, सहायक यंत्री और जनपद सीईओ की समीक्षा बैठक लेने 10 बजे जिला स्तर के मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की जानकारी ली गई मनरेगा योजना के अंतर्गत पंचायत वार निर्माण कार्य की जानकारी लेकर अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को ग्राम में ही रोजगार उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए गए, भैंसदेही ब्लॉक में लगभग 40 हजार एक्टिव श्रमिक है जिनमे से मात्र 4500 श्रमिक ही कार्य कर रहे हैं, वित्तीय वर्ष की समाप्ति 31 मार्च 2023 के पूर्व लक्ष्य 7.41 लाख मानव दिवस को प्राप्त करने हेतु सरपंचों को ग्राम में अधिक से अधिक विकास कार्य स्वीकृत  कर गरीबों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्यों चेक डैम, सुदूर सड़क , सिंचाई कूप, जल संरक्षण कार्यों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व उपयंत्री यो को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए, कार्य पूर्ण नही होने पर पेनाल्टी लगाई जाने और अनियमितता करने वाले सरपंच, सचिव के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिए और जिस उपयंत्री के क्लस्टर की प्रगति कम है, उनके सेक्टर में जाकर कार्य के निरीक्षण करने और मीटिंग लेकर, ग्रामीणों से चर्चा करने और उनको रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए निर्माण कार्यों की स्वीकृति आसानी से हो, ऑफिस के चक्कर नही लगाने पड़े, इस बाबत निर्देश उपयंत्री, सहायक यंत्री को दिए गए ।
*इसके साथ और भी दिशा निर्देश दिए गए*
- प्रधान मंत्री आवास में हितग्राहियों की मदद करने, उनको अन्य योजनाओं में लाभ देकर समय से आवास पूर्ण करने में सरपंचों को मदद करने हेतु निर्देश दिए गए।
 
जिन आंगनबाड़ी की मरम्मत होनी है, उन कार्यों को आगामी एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।

पेसा एक्ट की जानकारी दी गई और ग्राम सभा के अध्यक्ष , सचिव के खाते तत्काल खोले जाकर खाता नंबर उपलब्ध कराने हेतु सचिवों को पाबंद किया गया।

 3 बजे के बाद जिला सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत राक्सि के ग्राम मासोद, राक्सी और बोरगांव का भ्रमण किया जाकर ग्राम में सचालित स्कूल भवन, आंगनबाड़ी, रोड, पानी की निकासी और साफ सफाई हेतु निर्देश दिए जाकर सचिव जीआरएस को फटकार लगाकर तीन दिन में सुधार करने हेतु निर्देश दिए गए।

आवास के हितग्राहियों से चर्चा कर आवास समय से पूर्ण नही होने का कारण जाना और मनरेगा से मजदूरी की जानकारी ली गई, सचिव जीआरएस को जॉब कार्ड में एंट्री करने और हितग्राही को घर घर जाकर लोगो को प्राप्त मजदूरी भुगतान की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं, एक रजिस्टर संधारण कर आवास की मजदूरी की जानकारी आगामी निरीक्षण के पहले सभी को अवगत करावे।

 जिला पंचायत के साथ कार्य पालन यंत्री एस डी वर्मा , जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर, एई विवेक तुमराम, और अन्य जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित रहे।