केव्हीके में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का किया शुभारंभ

मिलेट्स की खेती में बैतूल का नाम देश दुनिया में स्थापति हो- हेमन्त खण्डेलवाल
मिलेट्स के रेडी टू ईट प्रोडेक्ट बनाने के लिए कम्पनीयों से बात कर रहे है
केव्हीके में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का किया शुभारंभ
बैतूल। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) सह मध्यप्रदेश राज्य मिलेट्स मिशन योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल में आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने 5 फरवरी 2024 को किया। इस मौके पर आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौजूद थे। कृषि विज्ञान मेले में जिले भर से आये किसानों को संबोधित करते हुये बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे देश की पहचान मोटे अनाज से थी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे देश के मोटे अनाज को विश्व व्याव्यापी पहचान दिलवाने के लिये मोटे अनाज को श्रीअन्न घोषित कर इसका उत्पादन बढाने और मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाकर उत्पादक किसानों की तरक्की एवं आमजन तक मिलेट्स की उपलब्धता के लिए जिले में समन्वित प्रयास होना चाहिये। उन्होने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों को तकनीकि मार्गदर्शन देकर मिलेट्स की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे मिलेट्स की खेती में बैतूल का नाम देश दुनिया में स्थापित हो सके। बैतूल विधायक ने कहा कि आने वाला भविष्य मिलेट्स उत्पादक किसानों का हो, और उनकी आमदनी बढे इसके लिए बैतूल में मिलेट्स के रेडी टू ईट प्रोडेक्ट बनाने के लिए कम्पनियों से वे बात कर रहे है। उन्होने कहा है कि जिस तरह सिक्किम ने प्राकृतिक खेती में नाम कमाया है, उसी तरह बैतूल भी मिलेट्स की खेती में नाम कमाये।
अगली पीढी को पा्रकृतिक खेती की दे सौगात्
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में मौजुद किसानों से बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने आव्हान किया कि रासायनिक खादों, कीटनाशकों की बजाय प्राकृतिक रूप से तैयार खाद और कीटनाशकों का उपयोग कर खेतो को केमिकल मुक्त कर शुद्ध करें। उन्होने कहा कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर आने वाली पीढी को प्राकृतिक खेती की सौगात दे। जिससे जमीन के साथ ही आमजन भी स्वस्थ रहें और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकें।
बंजर हो रही जमीन
आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि उत्पादन बढाने के लिए रसायनिक खादों एवं कीटनाशकों का बडे पैमाने पर इस्तेमाल करने से उर्वरक शक्ति कम होने से जमीन बंजर हो रही है। यदि किसान प्राकृतिक खेती नही अपनायेगा तो आने वाली पीढी को वे बंजर जमीन देंगें जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढी को भुगतना पडेगा। आमला विधायक ने किसानों को प्राकृतिक खेती और मोटा अनाज का उत्पादन की ओर शिफ्ट होने की अपील की।
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में विधायकद्वय ने किसानों को कृषि उपकरणों पर अनुदान एवं हितलाभ का वितरण किया ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जे.पी.सैयाम, प्रभारी एसडीएम राजीव कहार, उपसंचालक कृषि आनन्द बडोनिया, उपसंचालक उद्यानिकी आर.के.कोरी, परियोजना संचालक आत्मा आर.जी.रजक, कृषि वैज्ञानिक आर.डी.बारपेटे, संजीव वर्मा, एसडीओ कृषि आर.एस.राजपुत जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वरसिंह चंदेल, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, दीपक कपूर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री सुनिल पवार, पप्पु शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य जगन उईके, इन्द्रपाल पुण्डे, कमलेश राठौर, नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड, जनपद सदस्य माधोराव नानकर, पिंटु काकोडिया, अर्जुन धुर्वे, अनुप वर्मा, कपिल डांगे, कमलेश रावत, विजय पानकर, विजेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी कृषि विज्ञान जन प्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे।