चोरी से व्यथित होकर परिवार सहित धरने पर बैठा शिक्षक

 

चोरों को पकड़ कर चोरी का माल बरामद करने की मांग

 

आम अध्यापक शिक्षक संघ ने दिया धरने को समर्थन, सांसद को सौंपा ज्ञापन

 

 

 

बैतूल। सात लाख की चोरी का खुलासा नहीं होने से व्यथित होकर एक शिक्षक पुलिस के खिलाफ परिवार सहित अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। शिक्षक ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है कि जब तक चोरों को पकड़कर चोरी का माल बरामद नहीं किया जाता है तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। शिक्षक अपनी पत्नी एवं दो बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षक द्वारा एक दिन पूर्व एसडीएम को सूचना देते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की अनुमति की मांग की गई थी। आम अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा भी शिक्षक के धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया जा रहा है। 

 

जानकारी के अनुसार उदय परिसर डॉन बॉस्को सदर निवासी शिक्षक प्रभाकर पवार के घर लगभग 10 दिसंबर को चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी कर लिए है। इस वारदात में शिक्षक प्रभाकर पवार को लगभग 7 लाख की चपत लग गई है। शिक्षक का कहना है कि जब तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं करेगी वे धरने पर डटे रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी की घटना के बाद लगातार 13 दिनों तक पुलिस के पीछे घूम कर परेशान होते रहे, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में भी लेटलतीफी की गई। जिसके चलते वह और उनका पूरा परिवार आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रहा। इसके बाद शिक्षक ने संगठन को घटना से अवगत कराया। संगठन आगे आया तब कहीं थाने में एफआईआरदर्ज हुई। 18 दिन बीतने के बाद भी चोरों का पता नहीं लगने के कारण उन्हें मजबूरी में शांतिपूर्ण धरना आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। इसके बाद भी अगर चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो वे प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे।  इस मामले में आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को सांसद डीडी उइके को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। शिक्षक संघ ने पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए लापरवाही का भी आरोप लगाया है।