मुलताई में फैला डायरिया,दो सौ से ज्यादा मरीज सामने आए

- बैतूल के मुलताई नगर के कई वार्डों में डायरिया फैलने से सैकड़ों लोग पीड़ित हैं । दो दिनों में डायरिया से पीड़ित 200 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं । सभी को लगातार उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है । मुलताई नगर में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं । कई मरीजों को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र में भर्ती किया गया है वहीं सैकड़ों मरीज जल्दी ठीक होने के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती हैं । बताया जा रहा है कि मुलताई में दूषित पानी की सप्लाई से डायरिया फैला है । मुलताई के वार्डों में सप्लाई हो रहे पेयजल के सैम्पल लेकर जांच की गई है । बताया जा रहा है कि जिन वार्डों में डायरिया के अधिक मरीज मिल रहे हैं वहां की पेयजल पाइप लाइने शहर के नालों के अंदर से होकर गुजरती हैं और लीकेज के कारण गंदा पानी घरों तक पहुंचा होगा । जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरे अमले के साथ मुलताई के वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं और हर पीड़ित को तत्काल उपचार सुविधा दी जा रही है । वहीं मुलताई नगरपालिका  शहर में अनाउंसमेंट करवा रही है कि लोग नलों का पानी सीधे इस्तेमाल ना करें बल्कि पानी को उबालकर उपयोग में लाएं । पेयजल सप्लाई की सभी पुरानी हो चुकी पाइप लाइनों को साफ किया जा रहा है और ज़रूरत पड़ने पर बदला जा रहा है । प्रशासन के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं और लगातार मॉनिटरिंग से पीड़ितों पर नज़र रखी जा रही है ।