शिरडी । शिरडी के साईं बाबा की झोली में पिछले साल यानि 2022 में रिकॉर्ड तोड़ दान के बाद इस साल की शुरुआत में ही एक भक्त शिरडी के साईं बाबा को एक करोड़ रुपये का दान कर चुका है। हैदराबाद का यह साईं भक्त राजेश्वर ने साईं बाबा को एक करोड़ रुपये का यह दान दिया है. साईं संस्थान के प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जाधव ने कहा कि उन्होंने यह दान चिकित्सा कोष में दिया है. शिरडी के साईं बाबा ने अपने जीवनकाल में स्वास्थ्य देखभाल को अधिक महत्व दिया। वहीं हेल्थकेयर साईं संस्थान भी बाबा की विरासत को सहेज कर रखने की कोशिश कर रहा है. साईंबाबा सुपर और साईनाथ नाम के दो अस्पताल साईं संस्थान द्वारा चलाए जाते हैं। साईनाथ अस्पताल पूरी तरह नि:शुल्क है और प्रदेश भर से जरूरतमंद मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। जबकि साईंबाबा सुपर में 50 फीसदी दान का इलाज किया जाता है. ऐसे साईं बाबा की स्वास्थ्य विरासत में साईं भक्त राजेश्वर ने 25 लाख रुपए के चार डीडी साईं संस्थान को दिए हैं। यानि उन्होंने कुल एक करोड़ रुपए दान में दिए है। साईं संस्थान के सीईओ राहुल जाधव ने यह दान स्वीकार किया है. साथ ही परोपकारी भक्त राजेश्वर को साईं मूर्ति उदी साईं चरित्र देकर सम्मानित किया गया है। वहीं 27 लाख की सोने की आरती एक भक्त ने दान की है।
- पिछले साल 400 करोड़ से अधिक का मिला था दान 
साईं बाबा को पिछले साल यानी 2022 में 400 करोड़ 17 लाख रूपये का दान मिला था। नए साल की शुरुआत में महज 11 दिनों के दौरान 17 करोड़ 81 लाख का दान मिल चुका है। इसमें इस साल का सबसे बड़ा 1 करोड़ रुपये का दान शामिल है। वहीं चेन्नई के एक साईं भक्त वी.राजेंद्र ने 27 लाख 77 हजार रुपए की सोने की आरती दान की है। और तो और हैदराबाद के एक भक्त सुब्बाराव ने भी साईं संस्थान को 47 लाख रुपये की एक्स-रे मशीन दान करने का फैसला किया है ऐसा साईं संस्थान ने कहा है।