बैतूल में सुबह 11 बजे तक छाया रहा घना कोहरा, कड़ाके की ठंड में ठिठुरते स्कूल पंहुचे बच्चे 

 

बैतूल मप्र l पिछले डेढ़ महीने की ठंड बीत जाने के बाद नए वर्ष में बुधवार को पहली बार इतना घना कोहरा छाया और कड़ाके की ठंड पड़ी की लोग सुबह 11 बजे तक कांपते नजर आए वंही  सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों ने  इस कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए स्कूल पन्हुचे l 


पूरे जिले शीत लहर का प्रकोप जारी है बीती रात पड़ी कड़ाके की ठंड का असर सुबह तक देखने को मिली  सुबह हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ था। इससे फोरलेन पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते नजर आए l सुबह 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। इससे सर्दी का अहसास भी रोज की अपेक्षा अधिक रहा।  तापमान 11 डिग्री  सेल्सियस रहा l इस कड़ाके की ठंड से रबी सीजन की फसलों को बहुत फायदा होगा वैसे तो जिन किसानों ने एक माह पहले गेंहू की फसल की बोनी कर दी थी उसके बाद ठंड कम पड़ी और दिन का तापमान अधिक रहा जिससे गेंहू की फसल में बढ़वार कम रही लेकिन अब पड़ रही ठंड से गेंहू की फसल में सुधार होगा और आगे तक इसी तरह ठंड पड़ी तो गेंहू की पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है l

देखें वीडियो

दिन  में भी अलाव का सहारा, स्कूली बच्चे ठिठुरते पंहुचे स्कूल


बुधवार की सुबह 11 बजे तक कंप कांपने वाली ठंड ने लोगों को हिला कर रख दिया लोग दिन में भी अलाव जलाकर बैठे नजर आए l सबसे ज्यादा ठंड की मार आज स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी सुबह जल्दी उठकर सात बजे से बच्चे स्कूल जाते नजर आए इन स्कूली बच्चों में ग्रामीण इलाकों से आने वाले छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप झेलना पड़ा इनमे से कुछ बच्चे तो गर्म कपड़े नही होने की वजह से सिर्फ स्कूल ड्रेस पहनकर ही स्कूल पंहुच गए l