पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
भैंसदेही -पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के आव्हान पर विकास खंड भैंसदेही के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु 1 सूत्रीय ज्ञापन बुधवार को तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के .सी .परतें को सौंपा।सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि एनपीएस धारी शिक्षक अधिकारी कर्मचारी का सेवानिवृत्ती पश्चात का भविष्य आर्थिक रूप से असुरक्षित है। इसलिए 1 जनवरी 2005 से बंद मध्य प्रदेश के समस्त पुरानी पेंशन विहीन अधिकारियों कर्मचारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा पेंशन अधिनियम 1976 के अनुसार जस की तस पुरानी पेंशन बहाल की जाए साथ ही नवीन शैक्षणिक संवर्ग में पेंशन ग्रेजुएटी क्रमोन्नति व अन्य लाभ के लिए वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य की जाए। कर्मचारी संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री महोदय से हमेशा की तरह इस बार भी कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाल करने का अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पटेया, ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भुस्कुटे, पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की ब्लॉक अध्यक्ष अरुणा महाले, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मीना बाई आहके,ब्लॉक अध्यक्ष वन विभाग राजू पटारिया, तहसील अध्यक्ष शिक्षक संघ विनोद सिंह ठाकुर, गिरीश कुमार मालवीय उपाध्यक्ष ट्राईबल वेलफेयर टीचर एसोसिएशन, महेश मालवीय पटवारी संघ,कैलाश कानडे , विक्रम घोड़की, रामविलास बामने मदन पोटे, मुकेश बामने ,रीना धुर्वे, सुनीता सूर्यवंशी, शिवदास पटैया, नामदेव कुबड़े, मोहम्मद शाकिर सिद्दीकी, अनुसया डागौर ,रश्मि मालवीय,आशीष पांसे ,यशवंत राव देशमुख, बालेश खंडाइत, रामचरण नागले, संदीप ईडपाचे,राजू धोटे,आशीष पांसे आदि उपस्थित थे ।